Tuesday, March 22, 2011

स्पेक्ट्रम घोटाले में सोनिया गाँधी की बहनों का हिस्सा 30-30 प्रतिशत

Represent: dr. Santosh Rai


जी स्पेक्ट्रम घोटाले में प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह की ईमानदारी को बेनकाब करने वाले सुब्रह्मण्यम स्वामी ने आरोप लगाया है कि 1.75 लाख करोड़ रुपये के 2-जी स्पेक्ट्रम घोटाले में 60 हजार करोड़ रुपये रिश्वत बाँटी गई, जिसमें चार लोग हिस्सेदार थे। इस घूस में सोनिया गाँधी की दो बहनों का हिस्सा 30-30 % है। स्वामी का आरोप है कि प्रधानमंत्री सब कुछ जानते हुए भी मूकदर्शक बने रहे। स्पेक्ट्रम मामले पर सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई से पहले अपने देहरादून पहुँचे स्वामी ने दावा किया इस घोटाले में घूस के तौर पर बाँटे गए 60 हजार करोड़ रुपये का 10 % हिस्सा पूर्व टेलिकॉम मिनिस्टर ए. राजा को मिला। 30% तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करुणनिधि और बाकी सोनिया गाँधी को दो बहनों-नाडिया और अनुष्का को मिला। स्वामी ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि अमेरिका से स्पेक्ट्रम मामले में हुए लेन-देन का रिकॉर्ड भी मंगाया जाए। साथ ही उन्होंने पूर्व मंत्री ए. राजा की सुरक्षा की मांग भी प्रधानमंत्री से की है। स्वामी ने राजा की सुरक्षा को लेकर लिखी चिट्ठी के जवाब में प्रधानमंत्री की ओर से आए पत्र को भी सार्वजनिक किया। इस पत्र में कहा गया है कि ए. राजा को सुरक्षा दी जा रही है और स्पेक्ट्रम डील के बैंक रिकॉर्ड की जानकारी के लिए अमेरिकी सरकार से कहा जा रहा है। स्वामी ने कहा कि इस महाघोटाले की सारी जानकारी राजा के पास है। इस मामले में अरब देशों के अंडरव‌र्ल्ड के लोग भी शामिल हैं। राजा की हत्या कर वे सबूत मिटाना चाहेंगे 

No comments: