Thursday, March 10, 2011

मूर्ति लगाने के लिये संसद में जगह नहीं है


संसद में पंडित नाथू राम गोडसे की मूर्ति लगाने के लिये जगह नहीं है। ज्ञात रहे कि 2/02/2011 को हिन्दू महासभा के रिसेप्शन कमेटी के अध्यक्ष डाॅ0 संतोष राय ने श्रीमती मीरा कुमार को पत्र लिखकर  पं0 नाथूराम गोडसे की मूर्ति स्थापित करने के लिये थोड़ी सी जगह मांगी थी। श्रीराय ने मूर्ति स्थापना के लिये 20ग20 की लंबी आधार चैकी पर 8 फिट ऊंची प्रतिमा स्थापित करने की मांग की थी। उन्होंने पत्र में यह भी कहा था कि बहुत से हिन्दुओं की आस्था देशभक्त नाथू राम गोडसे के प्रति है, जिसका ध्यान रखते हुये संसद प्रवेश द्वार के पास जहां मोहनदास करमचंद गाँधी की प्रतिमा है उसे थोड़ा सा खिसकाकर गोडसे जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिय जगह दे दी जाये।
 मगर बड़े दुःख की बात है, 28, फरवरी 2011 को लोकसभा सचिवालय से उप सचिव कौशल सरकार का एक पत्र आया जिसमें उन्होने बताया कि संसद में अब और प्रतिमा लगाने के लिये जगह नही हैं।

No comments: