प्रस्तुति-डॉ0 संतोष राय
ये तो इटली की महारानी के जूते चाटने में लगे हैं..
हिन्दू विरोधी सरकार को उखाड़ फेंकने का प्रण ले ...
नई दिल्ली. हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का एक नया मामला सामने आया है। ऑस्ट्रेलिया में एक फैशन शो के दौरान एक मॉडल देवी लक्ष्मी की तस्वीर वाली बिकनी पहनकर रैंप पर उतरी। लक्ष्मी की तस्वीर वाली बिकनी ऑस्ट्रेलिया की डिजाइनर लीसा ब्लू ने डिजाइन की थी। ऑस्ट्रेलियन फैशन वीक में लीसा ब्लू का यह पहला शो था। लीसा लक्ष्मी की तस्वीर को भगवान कृष्ण का तस्वीर बता रही हैं। हालांकि, विदेशों में इस तरह की हरकत का यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले साल ही अमेरिका की एक नामी कंपनी ने भगवानों की तस्वीरों वाले जूते बाजार में उतारे थे। विरोध के बाद कंपनी ने न सिर्फ माफी मांगी, बल्कि बाजार से भगवान की तस्वीर वाले सारे जूते वापस मंगाने का भी भरोसा दिलाया था। एक नामी फैशन डिजाइनर रॉबर्ट कैवाली ने तो स्विमवियर पर देवी-देवताओं की तस्वीरें बनाई थीं, उसका भी जमकर विरोध हुआ था और उसे अपनी ड्रेस वापस लेनी पड़ी थीं। हॉलीवुड ऐक्ट्रेस और मॉडल हेदी क्लम भी एक बार न्यू यॉर्क में एक पार्टी में काली मां का वेश धारण करके पहुंची थीं। | |
1 comment:
आदरणीय संतोष जी, आप हिंदुत्व के लिए जो कार्य कर रहे है वह प्रशंसनीय है, कृपया इस धर्म के संस्कार को भी याद रखें. आप यदि किसी ब्लॉग से कोई पोस्ट लेते हैं तो आपका दायित्व बनता है की उस ब्लॉग का उल्लेख अवश्य करें. आप बिना परिवर्तन के ही पोस्ट प्रकाशित कर देते हैं. यह कापीराईट एक्ट का उलंघन भी है/ धर्म के प्रति आप निश्चिन्त होकर कार्य तभी कर पाएंगे जब आरोप प्रत्यारोप से दूर रहेंगे. उम्मीद है की आप मेरी बातों को अन्यथा नहीं लेंगे.
Post a Comment