परवेज मुशर्रफ (पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति)18 जनवरी, 2002मैं अब समझता हूं कि वह मर चुका है, क्योंकि किडनी का मरीज था। हालांकि, मुझे यह नहीं मालूम कि क्या वह अपना इलाज अफगानिस्तान में करा रहा है। फिर भी मेरी पहली सोच है कि वह मर चुका है या वह अफगानिस्तान के किसी इलाके में है।
.
यह परवेज मुशर्रफ का सन २००२ का बयान है, उन्हें कैसे मालूम की लादेन की किडनी खराब हो चुकी है. जिस किसी की किडनी खराब हो जाती हैं उसे हर हफ्ते डायलिसिस की जरूरत होती है. अफगानिस्तान या वजीरिस्तान में लादेन की डायलिसिस नहीं हो सकती थी और वह एक हफ्ते भी जिन्दा नहीं रहता. इससे साफ़ जाहिर होता है की लादेन का इलाज पाकिस्तान फ़ौज या सरकार पाकिस्तान के आधुनिक शहरों में सन २००२ से करा रही थी और इसकी शुरुआत जनरल मुशर्रफ ने की थी. पाकिस्तान पिछले ९ सालों से दुनिया से झूठ बोल रहा था.
.
यह परवेज मुशर्रफ का सन २००२ का बयान है, उन्हें कैसे मालूम की लादेन की किडनी खराब हो चुकी है. जिस किसी की किडनी खराब हो जाती हैं उसे हर हफ्ते डायलिसिस की जरूरत होती है. अफगानिस्तान या वजीरिस्तान में लादेन की डायलिसिस नहीं हो सकती थी और वह एक हफ्ते भी जिन्दा नहीं रहता. इससे साफ़ जाहिर होता है की लादेन का इलाज पाकिस्तान फ़ौज या सरकार पाकिस्तान के आधुनिक शहरों में सन २००२ से करा रही थी और इसकी शुरुआत जनरल मुशर्रफ ने की थी. पाकिस्तान पिछले ९ सालों से दुनिया से झूठ बोल रहा था.
1 comment:
गद्दार हैं पाकिस्तानी..मगर उससे भी ज्यादा गद्दार हैं हमारे देश के सेकुलर गद्दार
Post a Comment