Friday, November 25, 2011

हिन्‍दू महासभा पीएफआई के कार्यक्रम को किसी भी हालत में नही होने देगी

डॉ0 राकेश रंजन

प्रस्‍तुति- डॉ0 संतोष राय

अखिल भारत हिन्दू महासभा पापुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का 26, 27 नवंबर, 2011 को रामलीला मैदान में होने वाले कार्यक्रम का तीव्र विरोध करेगी और किसी भी हालत में उसके कार्यक्रम को नही होने देगी।
ज्ञात रहे कि कि यह यह वही संगठन है जिसने गत जुलाई में गिरिजाघर से घर लौटते समय केरल के एक प्रोफेसर का हाथ इसलिये काट डाला था क्योंकि उनक द्वारा तैयार किये गये प्रश्न इन्हें आपत्तिजनक लगे थे।
इस संगठन पर वाराणसी बम धमाकों में भी नाम आया है व इसका संबंध सिमी से जगजाहिर है। अतः संगठन की आतंकी गतिविधियों को देखते हुये अखिल भारत हिन्दू महासभा इस कार्यक्रम का पूर्ण विरोध करेगी।
इसके इस कार्यक्रम से दिल्ली में शांति प्रक्रिया में बाधा भी पड़ सकता है। पुलिस प्रशासन को इसकी अनुमति नही देनी चाहिये थी। अखिल भारत हिन्दू महासभा दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को ईमेल व फैक्स के द्वारा कार्यक्रम को रद्द करने की प्रार्थना की है।किसी भी दशा में हिन्दू महासभा इस कार्यक्रम को नही होने देगी।

1 comment:

Anonymous said...

We should not allow this type of Anti-Nation & Anti-Hindu activities in Delhi