Wednesday, December 21, 2011

पाकिस्तान से आये हुए हिन्दुओं पर अखिल भारत हिन्दू महासभा की विजय


अखिल भारत हिन्‍दू महासभा के अंतर्राष्‍ट्रीय संयोजक डाक्टर राकेश रंजन सिंह द्वारा दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय में प्रस्तुत याचिका में मुख्य न्यायमूर्ति ए0 के0 सीकरी के बेंच ने भारत सरकार को निर्देशित किया कि पकिस्तान से आये हुए हिन्दुओं को तब तक पकिस्तान नही भेजेंगे जब तक इस सन्दर्भ में माननीय न्यायलय का कोई आदेश नही आता है।और अगली सुनवाई का दिन 29 फरवरी,  2012 निश्चित किया गया है।

अतिरिक्त महान्यायवादी श्री अमरजीत सिंह चंडोक भारत सरकार की ओर  से प्रस्तुत हुए। अखिल भारत हिन्दू महासभा की ओर से प्रोफेसर भीम सिंह] बलदेव सिंह बिलोरिया और गौरव बंसल ने पकिस्तान से आये हुए हिन्दुओं का पक्ष न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया। ] न्यायलय ने इनके पक्ष को सुन कर अगली सुनवाई का दिन 29 फरवरी, 2012 निश्चित किया।

ज्ञात रहे कि पाकिस्तान से आये हिन्दुओं के अधिकार की रक्षा एवं भारतीय नागरिकता प्राप्‍त   करने के प्रश्‍न पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के अंर्तराष्ट्रीय संयोजक डॉ0 राकेश रंजन सिंह व अन्‍य पार्टी के वरिष्‍ठ पदाधिकारीगण  इस कार्य में काफी दिनों से संलग्‍न थे । वे चाहते थे कि इनका पुर्नस्थापन भारत देश में ही हो क्योंकि यदि ये पाकिस्तान जाते हैं तो इनका जीवित बच पाना मुश्किल है। पाकिस्तान से आये हिन्दुओं के कई रिश्तेदारों का अपहरण,  हत्या व उनकी मां-बहनों के साथ भी अमानवीय अत्याचार किया गया है। जिसके चलते ये पाकिस्तानी हिन्दू पाकिस्तान में जाना नही चाहते। हिन्‍दू महासभा पाकिस्‍तान से आये हुये शरणार्थी हिन्‍दुओं को हिन्‍दुस्‍थान की नागरिकता देकर रहेगी इसके लिये सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष किया जायेगा।

इस अवसर पर अखिल भारत हिन्दू महासभा के नेता डॉ0 संतोषराय,  बाबा पं0 नंद किशोर मिश्र,स्‍वामी केशवा नंद सरस्‍वती, दिल्‍ली प्रदेश अध्‍यक्ष कर्नल डीके कपूर, चौधरी नाहर सिंह, चौधरी अंग्रेज सिंह, जंगबहादुर क्षत्रिय, वीर रामनाथ लूथरा, अरूण कुमार गहलोत, चंद्रभान अग्रवाल,चौधरी रामशरण सिंह, शैलेंन्‍द्र प्रताप गहलौत आदि  ने खुशी अभिव्यक्त करते हुये पाकिस्तानी हिन्दुओं व डॉ0 राकेश रंजन  को धन्यवाद दिया व अदालत के आदेश पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त किया।

No comments: