Friday, January 20, 2012

चांदनी चौक का नाम सचिन तेंदुलकर चौक न रखकर गुरूतेगबहादुर चौक रखा जाना चाहिये

अखिल भारत हिन्दू महासभा नें दिल्ली की मेयर, मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल, प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन दिया और मांग की कि चांदनी चौक में सिख समुदाय का ऐतिहासिक गुरूद्वारा है, जहां पर सिखों के नौवें गुरू श्री गुरूतेग बहादुर जी हिन्दुओं एवं मानवता की रक्षा के लिये अपनें आपको बलिदान कर दिया था, अतः ऐसे ऐतिहासिक स्थल चांदनी चौक का नाम सचिन तेंदुलकर चौक रखना मूर्खतापूर्ण है।

हिन्दू महासभा का मत है कि क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में सचिन तेंदुलकर का पूरा सम्मान है। सचिन क्रिकेट के दुनिया के भगवान हैं, और सचिन तेंदुलकर का नाम महान् है। अतः हिन्दू महासभा नें यह अनुरोध किया है कि इस महान् क्रिकेट खिलाड़ी के नाम पर फिरोजशाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर सर सचिन तेंदुलकर स्टेडियम कर दिया जाये, जहां पर तेंदुलकर नें अपने जीवन काल की कई ऐतिहासिक पारियां खेली हैं।

चूंकि चादनी चौक श्रीगुरूतेगबहादुर जी की बलिदान भूमि रही है, अतः इस स्थान का नाम गुरू तेगबहादुर चौक रखना सर्वथा उचित है।

No comments: