Friday, August 31, 2012

हिन्‍दू महासभा दिल्‍ली प्रदेश के उपाध्‍यक्ष स्‍वामी ओम् जी पार्टी से निष्‍कासित

नई दिल्‍ली,31अगस्‍त। केन्‍द्रीय उच्‍चाधि‍कार समिति के अध्‍यक्ष  डॉ0 संतोष राय ने आज दिनांक 31 अगस्‍त, 2012 दिन शुक्रवार को स्‍वत: संज्ञान लेते हुये व पार्टी के वरिष्‍ठ अधिकारियों से विचार-विमर्श के बाद स्‍वामी ओम् जी महाराज को गैर मर्यादित, अनुशासनहीनता, र्दुव्‍यवहार, पार्टी विरोधी  गतिविधियों में लिप्‍त होने के कारण हिन्‍दू महासभा की  प्राथमिक सदस्‍यता व दिल्‍ली प्रदेश के उपाध्‍यक्ष पद से निष्‍काषित कर दिया है।
ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से उनकी मा‍नसिक स्थिति ठीक नही जान पड़ रही  थी, वे असंतुलित मन-मष्तिष्‍क से किसी को कुछ भी कह सकते हैं, किसी के उपर कोई भी निराधार आरोप लगा सकते हैं, ऐसा पार्टी को जान पड़ा। आज से वे न हिन्‍दू महासभा के प्राथमिक सदस्‍य है न ही हिन्‍दू महासभा दिल्‍ली प्रदेश के उपाध्‍यक्ष।
अखिल भारत हिन्‍दू महासभा उनके किसी भी कार्य के लिये उत्‍तरदायी नही होगी, कोई उनसे किसी तरह का संबंध रखता है यह उसकी समस्‍या होगी, उसके लिये हिन्‍दू महासभा किसी भी हाल में जिम्‍मेदार नही होगी।
केन्‍द्रीय उच्‍चाधिकार समिति के अध्‍यक्ष ने यह भी निर्णय लिया है कि सुभाष पार्क के अवैध ढांचे का मुकदमा जो माननीय दिल्‍ली उच्‍च न्‍यायालय में चल रहा है, उस मुकदमें की पैरवी  याचक संख्‍या 2 एवं 3 क्रमश: बाबा पं0 नंद किशोर मिश्र राष्‍ट्रीय महामंत्री(तदर्थ) व सरदार रवि रंजन सिंह सदस्‍य केन्‍द्रीय उच्‍चाधिकार समिति व राष्‍ट्रीय सलाहकार समिति, अखिल भारत हिन्‍दू महासभा, करेंगे।
 

No comments: