भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए सशक्त लोकपाल की मांग कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे और उनके साथियों की गिरफ्तारी के बाद प्रतिक्रिया देते हुए अखिल भारत हिन्दू महासभा स्वागत समिति के अध्यक्ष डॉ0 संतोष राय ने कहा कि अन्ना जी संविधान के खिलाफ नहीं हैं। अखिल भारत हिन्दू महासभा अन्ना हजारे का पूरी तरह से समर्थन करती है और उनकी गिरफ्तारी को पूरी तरह असंवैधानिक बताते हुये यूपीए सरकार की के हिटलरशाही की तीव्र भर्त्सना करती है.
हजारे के समर्थन में डॉ0 राय ने केंद्र पर हमला बोलते हुए कहा, 'सरकार अन्ना को गिरफ्तार कर संवैधानिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर उसका खुला मखौल उड़ाया है सरकार अन्ना को गिरफ्तार कर सकती है मगर पूरे देश के १२१ करोड़ लोगों को कहां गिरफ्तार कर पायेगी. वहीं हिन्दू महासभा के वरिष्ठ नेता बाबा पंडित नंद किशोर मिश्रा ने हजारे की गिरफ्तारी पर तीव्र प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि उन्हें गिरफ्तार करना अवैधानिक, अलोकतांत्रिक और पूरी तरह अनैतिक है। वर्तमान में सरकार ही संविधान की मर्यादाओं का पालन नही कर रही है जिसकी कीमत यूपीए सरकार को पूरी तरह चुकानी पड़ेगी.
No comments:
Post a Comment